नोएडा में कोहरे का कहर, यमुना एक्सप्रेसवे पर बस पलटी एक युवक की मौत
नोएडा। एनसीआर में मंगलवार को भी कोहरे का कहर दिखाई दिया। सबेरे कोहरे के चलते दनकौर में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर बस पलटकर नीचे खाई में गिरी नोएडा से आगरा को जा रही थी यह बस, इस हादसे में एक युवक की मौत होबगै। उधर ग्रेटर नोएडा गलगोटिया के पास कोहरे के कारण आज फिर एक बस टकराई।