उप्र बस्ती जिले में रामजानकी मार्ग पर स्थित दुबौलिया थाना क्षेत्र के विशेषरगंज कस्बे में रविवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक किराना व्यवसायी से नकदी से भरा बैग छीन लिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। अचानक हुई छिनैती की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार छावनी कस्बा निवासी जयप्रकाश कसौधन किराना सामान के थोक व्यापारी हैं। उनके यहां से विभिन्न बाजारों में किराने के सामान की आपूर्ति की जाती है। रविवार शाम वह दुकानदारों से बकाया राशि की वसूली के लिए निकले थे। इसी क्रम में वह दुबौलिया थाना क्षेत्र के विशेषरगंज कस्बे में बड़ौदा बैंक के सामने धरमनगर जाने वाली सड़क के पास पहुंचे थे।
इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश वहां आए और जयप्रकाश कसौधन के हाथ से बैग छीन लिया, जिसमें करीब 20 हजार रुपये रखे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश रामजानकी मार्ग की ओर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही दुबौलिया पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।










Hits Today : 2909
Who's Online : 8