उप्र बस्ती जिले में सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी के समर्थन में टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। परसरामपुर थाना क्षेत्र में ‘हरीश द्विवेदी जिंदाबाद’ लिखने को लेकर एक युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परसरामपुर थाना क्षेत्र के सेहरिया गांव निवासी रामप्रकाश वर्मा ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी से एक भाजपा समर्थक के पोस्ट पर ‘हरीश द्विवेदी जिंदाबाद’ टिप्पणी की थी। आरोप है कि इसी बात को लेकर छह जनवरी को दिन में करीब दो बजे, मुंबई से लौटकर जब वह अपने घर पहुंचे, तो मड़ेरिया गांव में विपक्षी ने उन्हें अपशब्द कहे। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि मामले में पड़री कुंवर गांव निवासी पवन चौधरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे की जांच उप निरीक्षक अशोक कुमार को सौंपी गई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।









Hits Today : 1447
Who's Online : 9