उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम रक्साकला में गुरुवार तड़के पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 3:30 बजे थाना दुधारा क्षेत्र के ग्राम रक्साकला स्थित एक बाग में गोवध की सूचना मिली थी। सूचना पर दुधारा पुलिस, एसओजी टीम तथा थाना धनघटा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और बाग को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस टीम जैसे ही घटनास्थल के करीब पहुंची, वहां मौजूद पांचों तस्कर भागने लगे। पुलिस द्वारा रुकने की चेतावनी दिए जाने पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। घायल आरोपियों की पहचान अकलाख पुत्र झींनक निवासी कथकपुरवा, थाना रुधौली, जनपद बस्ती तथा अलाउद्दीन उर्फ कोईल पुत्र वकील निवासी रक्साकला, थाना दुधारा, जनपद संतकबीरनगर के रूप में हुई है। दोनों को मौके से गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस का कहना है कि फरार हुए तीन तस्करों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।









Hits Today : 1445
Who's Online : 9