अशोक झा/ कोलकाता: भाजपा नेता सह राज्य के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को कानूनी नोटिस भेजकर सीधा चुनौती दे दी है कि वे 72 घंटे के भीतर अपने दावों के सबूत पेश करें, वरना उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। यह पूरा विवाद उस बयान से भड़का है जिसमें ममता ने दावा किया था कि कोयला घोटाले का पैसा सुवेंदु अधिकारी के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंचाया जाता है। 8 जनवरी को कोलकाता में I-PAC कार्यालय पर ईडी की छापेमारी के विरोध में ममता बनर्जी एक रैली को संबोधित कर रही थीं। उसी दौरान उन्होंने सीधे अमित शाह और सुवेंदु अधिकारी का नाम लेते हुए कहा कि दोनों कोयला तस्करी से जुड़े हैं और इस घोटाले की रकम ऊपर तक जाती है।’मेरे पास अमित शाह के खिलाफ पेन ड्राइव’, ED रेड के बाद ममता का चौंकाने वाला दावा, कोलकाता से दिल्ली तक हड़कंप: सीएम ममता ने यह भी कहा कि उनके पास शाह के खिलाफ पेन ड्राइव मौजूद हैं। ममता ने ईडी पर दो एफआईआर भी दर्ज कराई और मार्च निकालकर एजेंसी की कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना बताया। सुवेंदु का पलटवार और कानूनी कदम
ममता के इन आरोपों पर सुवेंदु अधिकारी बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,”आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी की कार्रवाई से ध्यान हटाने के लिए मेरे ऊपर पूरी तरह बेबुनियाद और अपमानजनक आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुझे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ कोयला घोटाले से जोड़ने की कोशिश की, जबकि इसके समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं है। ऐसे गैरजिम्मेदाराना और दुर्भावनापूर्ण बयान न सिर्फ मेरी छवि को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि सार्वजनिक बहस की मर्यादा भी गिराते हैं। इसी कारण मैंने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है और 72 घंटे के भीतर सभी प्रमाण पेश करने को कहा है। यदि तय समय में जवाब नहीं दिया गया, तो उनके खिलाफ मानहानि की कार्रवाई की जाएगी।”









Hits Today : 1444
Who's Online : 9