उप्र बस्ती जिले में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज सभागार में शनिवार को शिक्षक–अभिभावक संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने की।बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों, खेलकूद, स्काउट–गाइड आदि कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी दी। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों से अपने सुझाव देने का अनुरोध किया। शिक्षक–अभिभावक संघ की अध्यक्ष शाहीन फातिमा ने विद्यालय में पठन–पाठन की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए अनुशासित वातावरण की सराहना की। वहीं संघ के उपाध्यक्ष रामविलास कसैधन ने शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। अभिभावक सदस्य नसीमा खातून ने भी विद्यालय के शैक्षिक विकास को लेकर अपने विचार रखे तथा आगामी बैठकों में अधिक से अधिक अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। प्रधानाचार्या ने सभी अभिभावकों द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक के सफल आयोजन में शिक्षिकाएं रीता देवी, हेमलता, अंजुम परवीन, अल्का पांडेय, शबाना अंजुम, आरिफा खातून ने सहयोग दिया।








Hits Today : 2342
Who's Online : 15