उप्र बस्ती जिले में शनिवार दोपहर लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर पुल से दो किशोरियों ने कुआनो नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सतर्कता और साहस से दोनों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किशोरियों को नदी में कूदते देख आसपास मौजूद लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और बिना देर किए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से नदी में उतरकर दोनों किशोरियों को बाहर निकाला। सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों किशोरियों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि किशोरियों द्वारा नदी में छलांग लगाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।







Hits Today : 2317
Who's Online : 10