उप्र बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने दुबई में कार्यरत उसके पति को जेल भेजने की धमकी देकर उससे 80 हजार रुपये ठग लिए। ठगी फर्जी फेसबुक आईडी और व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए की गई, जिसमें महिला को झांसे में लेकर यूपीआई के माध्यम से रकम ट्रांसफर करवाई गई। वांसगांव निवासी अंजू प्रजापति ने पुलिस को बताया कि उनके पति राजेश प्रजापति दुबई में नौकरी करते हैं। 9 जनवरी 2026 की सुबह करीब 8:37 बजे उनके फेसबुक अकाउंट पर पति की फोटो लगी एक फर्जी आईडी से संदेश आया। संदेश में लिखा था कि उनके पति एंबेसी जा रहे हैं और चार-पांच दिन में छुट्टी लेकर घर लौट आएंगे। कुछ देर बाद उसी आईडी से एक और संदेश आया, जिसमें पासपोर्ट में समस्या होने की बात कही गई। इसके बाद अंजू प्रजापति के व्हाट्सएप पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम राहुल कुमार बताते हुए खुद को एजेंट बताया और कहा कि पासपोर्ट से जुड़ी समस्या के चलते उनके पति को जेल भेजा जा सकता है। ठग ने महिला को डराने के लिए एक फोटो भी भेजी, जिसमें उनके पति को पुलिस के साथ ले जाते हुए दिखाया गया था। आरोपी ने तत्काल 80 हजार रुपये भेजने का दबाव बनाया। डर और घबराहट में अंजू प्रजापति ने अपने इंडियन बैंक, दुहवा मिश्र, बस्ती स्थित खाते से बताए गए यूपीआई नंबर पर 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में सच्चाई सामने आने पर पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ। उसकी शिकायत पर छावनी थाना पुलिस ने आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।








Hits Today : 2337
Who's Online : 13