अशोक झा/ सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के बाघाजतिन रेलवे स्टेशन पर आज सोमवार 12 जनवरी की सुबह भीषण आग लगने से रेल सेवाएं प्रभावित हो गईं। सुबह करीब छह बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर स्थित एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग से उठते घने धुएं के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सियालदह दक्षिण शाखा की डाउन लाइन पर कुछ समय के लिए ट्रेन परिचालन रोक दिया गया। लगभग आधे घंटे तक रेल सेवाएं पूरी तरह बाधित रहीं, जिसका असर अप लाइन पर भी पड़ा. कई लोकल ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर ही रोक दी गईं, जिससे सुबह के व्यस्त समय में कार्यालय जाने वाले यात्रियों और दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी में दुकान में रखे कपड़े और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थिति सामान्य होने के बाद धीरे-धीरे रेल परिचालन बहाल कर दिया गया।
बंगाल के बाघाजतिन रेलवे स्टेशन पर लगी आग, ट्रेन सेवाएं रही प्रभावित
Related Posts
LANGUAGE
OUR VISITORS







Hits Today : 3075 |
Who's Online : 9 |
CONTACT US
CHIEF EDITOR
Ramesh Mishra
ADDRESS
Shiv Nagar, Turkahiya, Gandhi Nagar, Basti, Uttar Pradesh – 272001
MOBILE NO.
+91 7985035292
EMAIL roamingexpressbst@gmail.com
WEBSITE
www.roamingexpress.com



Hits Today : 3075
Who's Online : 9