
अशोक झा
नेपाल में हिंसा जारी है. कहा जा रहा है कि नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी जा सकती है। डिप्टी पीएम समेत दस मिनिस्टर्स ने अब तक इस्तीफा दे दिया है. पांच मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी जुटे हैं। कई शहरों में भारी बवाल हो रहा है।पीएम केपी ओली की तलाश, संसद में घुसे प्रदर्शनकारी: नेपाल की संसद में प्रदर्शनकारी घुस गए हैं. इस बीच हेलिकॉप्टर से पीएम केपी ओली के काठमांडू एयरपोर्ट पहुंचने की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच हिमालयन एयरवेज का प्लेन काठमांडू एयरपोर्ट पर पहुंचा है. इसी विमान से केपी ओली चीन गए थे. वहीं, प्रदर्शनकारी केपी ओली की तलाश में हैं। जनकपुर में इमारतों को लगाई गई आग, काठमांडू में उड़ानें रद्द: काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन जारी रहने के बीच प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालयों, मुख्यमंत्री कार्यालय और जनकपुर में इमारतों को आग लगा दी. इस बीच काठमांडू से अगले आदेश तक सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। पीएम केपी ओली को हेलीकॉप्टर लेकर उड़ा- नेपाली मीडिया का दावा: नेपाली मीडिया ने दावा किया है कि पीएम केपी ओली को लेकर हेलीकॉप्टर उड़ गया है। उनके साथ 7 मंत्री भी हैं। बवाल बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति और पीएम के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया है।पीएम ओली दें इस्तीफा… प्रदर्शनकारियों की मांग: नेपाल में नए सिरे से विरोध प्रदर्शन के बीच Gen-Z ने प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे और भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नेपाल में मंगलवार को दूसरे दिन भी छात्रों के नेतृत्व में हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक समारोहों पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग की और कई राजनीतिक नेताओं के आवासों में तोड़फोड़ की।नेपाल के ललितपुर में देखे गए हेलीकॉप्टर: नेपाल के ललितपुर के भैसपति में हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए हैं, जबकि हिमालयी देश में छात्रों के नेतृत्व में हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है. आंदोलनकारियों ने भक्तपुर के बालकोट स्थित प्रधानमंत्री ओली के आवास में आग लगा दी. ओली फिलहाल बलवतार स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हैं। नेपाल के पीएम केपी ओली नहीं छोड़ेंगे देश: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली देश छोड़कर नहीं जाएंगे। संवाददाता को पीएम ओली के करीबी से जानकारी मिली है। शाम ऑल पार्टी मीटिंग में ओली के इस्तीफा देने पर चर्चा होगी, नए चेहरे को प्रधानमंत्री बनाने पर सहमति बन सकती है. पीएम ओली को इस्तीफा देने के लिए सहयोगी दबाव दे रहे हैं नेपाल सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाए जाने के कुछ ही घंटों बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें हुईं. GEN-Z यानी युवा प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने बल प्रयोग कर इलाके में कर्फ्यू लगा दिया. इस घटना में 21 लोगों की मौत हो गई है.।कई घायल हैं. बवाल बढ़ता देख सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया, लेकिन इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारी सड़कों से हटने को तैयार नहीं है. उन्होंने मंगलवार सुबह पूरे नेपाल में छात्रों के नेतृत्व में नए सिरे से विरोध प्रदर्शन शुरू किए हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति पौडेल के निजी आवास में आग लगाई है. वहीं, प्रधानमंत्री केपी ओली के निजी आवास पर भी आगजनी की गई है. इसके अलावा ललितपुर के खुमालतार स्थित पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के आवास में तोड़फोड़ की और काठमांडू के बुधनीलकांठा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर के सामने प्रदर्शन किया।









Hits Today : 323
Who's Online : 13