प्रयागराज। भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश काशी प्रांत जिला प्रयागराज के विकासखंड भगवतपुर में खंड अध्यक्ष कमलेश मिश्रा खंड प्रभारी ओम प्रकाश शुक्ला व खंड मंत्री रजनीश तिवारी सुरेश गुप्ता व भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता ने मंगलवार को किसानो की समस्याओं को लेकर ब्लॉक भगवतपुर के खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया कमलेश किसने कहा कि आने वाले रवि की फसल में खाद बीज एवं कीटनाशक वह कृषि संबंधी उपकरणों का आभाव ना होने पाए किसानों को कोई असुविधा न हो इसके लिए शासन और कृषि संबंधी अधिकारियों को पहले से सचेत किया जा रहा हैं।








Hits Today : 1068
Who's Online : 8