अशोक झा/ सिलीगुड़ी: आज उद्योग भारती उत्तर बंगाल की ओर से सिलीगुड़ी में जीएसटी में सुधार को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें सांसद राजू विष्ट जीएसटी के अधिकारियों की टीम ओर व्यापारियों ने भाग लिया। आयोजित सेमिनार में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर एक संवादात्मक सत्र में भाग लिया। सांसद राजू विष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री सुश्री निर्मला सीतारमण जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत सरकार देश की कर प्रणाली को सरल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है।स्पष्टता, दक्षता और उपयोग में आसानी सुनिश्चित करने के व्यापक प्रयास के तहत, आयकर अधिनियम और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में व्यापक बदलाव किए गए हैं।जीएसटी के तहत नए ‘सरल कर’ ढांचे में केवल तीन स्लैब हैं:आवश्यक वस्तुओं के लिए 5% की मेरिट दर,अधिकांश वस्तुओं के लिए 18% की मानक दर, औरचुनिंदा हानिकारक वस्तुओं के लिए 40% की डिमेरिट दर।इन बदलावों का प्रभाव सभी क्षेत्रों पर पड़ेगा। घरेलू सामानों पर कम कर घरेलू खपत को बढ़ावा देंगे और नागरिकों की जेब में ज़्यादा पैसा डालेंगे। इससे सभी क्षेत्रों में मांग बढ़ेगी। विनिर्माण क्षेत्र को अनुपालन लागत में कमी और आपूर्ति श्रृंखला व रसद लागत में कमी का लाभ मिलेगा। “मेक इन इंडिया” पहल वैश्विक स्तर पर और भी अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाएगी, जिससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। सांसद ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए, जीएसटी सुधार विभिन्न क्षेत्रों को बढ़ावा देंगे – किफायती हिल स्टेशनों पर ठहरने के साथ पर्यटन, कम लागत के माध्यम से चाय उत्पादन, कम कृषि लागत, किसानों की आय में वृद्धि, ट्रकों, वैन और दस सीटों वाले यात्री वाहनों पर कम करों के माध्यम से परिवहन क्षेत्र का विस्तार। एमएसएमई, फार्मास्यूटिकल्स और आवास को भी लाभ होगा।ये सभी मिलकर हमारे क्षेत्र के सभी उद्योगों में आर्थिक विकास, सामर्थ्य और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देंगे।जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, ये सुधार हमारी अर्थव्यवस्था को ऊर्जा प्रदान करते रहेंगे और सभी नागरिकों के लिए नए अवसर पैदा करेंगे। इस आयोजन में लोगों ने अपनी शंका का समाधान भी मांगा जिसे सकुशल बताया गया।









Hits Today : 2414
Who's Online : 13