वाराणसी। 22 सितम्बर (सोमवार) को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सीट निर्धारण में हो रही गड़बड़ियों को लेकर बीएचयू बहुजन एवं ओबीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने सेंट्रल ऑफिस में माननीय कुलपति से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए कुलपति महोदय को ज्ञापन पत्र सौंपा तथा गड़बड़ी को सुधारने की मांग रखी। इस पर माननीय कुलपति ने आश्वासन दिया कि इस बार पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी और सभी कार्य नियमानुसार सम्पन्न होंगे।
इस मौके पर बीएचयू बहुजन इकाई छात्र प्रतिनिधियों में –परमदीप पटेल (अध्यक्ष, ओबीसी-एससी-एसटी-अल्पसंख्यक संघर्ष समिति), अजय कुमार भारती (उपाध्यक्ष, एससी-एसटी छात्र कार्यक्रम आयोजन समिति), तथा रविशंकर सिंह पटेल, सूर्य मणि गौतम, आदित्य यादव, अंकेश कुमार मौर्य, धीरेन्द्र यादव, गौरव यादव, अरविंद पाल, केतन पटेल, राघव साहनी, यशवीर, प्रियांशु अमन, रितेश कन्नौजिया, सर्वेश यादव, रविचंद्रन, पंकज गौतम, महेश कुमार, प्रशांत यादव सहित अनेक विद्यार्थी और शोधार्थी उपस्थित रहे।









Hits Today : 2411
Who's Online : 13