बस्ती। नवरात्रि और दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संपन्न कराने के लिए शुकवार को महसो क्षेत्र के पश्चिम टोला, पूरब टोला, पंडा टोला, राजा मैदान एवं महसो चौराहे पर क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह, थाना प्रभारी संजय कुमार और चौकी इंचार्ज अनस अख्तर के नेतृत्व में पैदल गस्त की गई।
इस दौरान दुर्गा पूजा पंडालों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और आयोजकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। पुलिस ने आयोजकों से अपील की कि शासन के नियमों का पालन करें और किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पंडालों में सीसीटीवी, अग्निशमन उपकरण और भीड़ प्रबंधन के इंतजामों की समीक्षा भी की गई। नागरिकों से भी अनुरोध किया गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें।
नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया गया। इस मौके पर चौकी प्रभारी महादेवा देव ब्रत शर्मा, कांस्टेबल सतीश कुशवाहा, उपेंद्र कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।








Hits Today : 961
Who's Online : 9