प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद, गौरक्षा काशी प्रांत के प्रमुख पदाधिकारियों की एक दिवसीय बैठक शंकराचार्य आश्रम अलोपी बाग में संपन्न हुई। जिसमें 22 जनपदों के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया l विश्व हिंदू परिषद, गोरक्षा के केंद्रीय मंत्री सुरेंद्र लांबा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि”गाय कोई साधारण पशु नहीं बल्कि मां है l” गौमाता की रक्षा हेतु स्वयं भगवान को पृथ्वी पर मानव अवतार लेकर आना पड़ा आज वही गौमाता बेसहारा बनकर दर – दर की ठोकरें खा रही हैं l उन्होंने कहाकि भारत में गाय चिंता का विषय है जबकि विदेशों में गौमाता चिंतन का विषय बन चुकी हैं lविश्व हिंदू परिषद, गौरक्षा के प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी ने अपने उद्बोधन में गौमाता की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चाकरते हुए कहाकि रोजगार युक्त नौजवान ,कर्ज मुक्त किसान, स्वस्थ भारत व समर्थ भारत की परिकल्पना के साथ गौरक्षा अभियान को तेज कर संपूर्ण जागरण संपूर्ण समाज में गौमाता के उपयोगिता के प्रति जागरण करना होगा तभी गौमाता सुरक्षित होगीl प्रांत अध्यक्ष भोला नाथ मिश्र ने गौशालाओं के निर्माण, जैविक कृषि, किसान सम्मेलन आदि पर जोर देते हुए बैठक में आए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया l बैठक के समापन पर प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी ने जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए गोवंशजो की रक्षा, गौ संरक्षण व संवर्धन तथा जैविक कृषि हेतु संकल्प दिलाया l बैठक में जितेंद्र जी, नवीन जी, सुशील चतुर्वेदी, विष्णु कांत, अशोक मिश्रा, कुंदन सिंह, वंदना गौतम, विष्णु दुबे, शशिकांत, महेंद्र शुक्लाआदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे l









Hits Today : 2923
Who's Online : 8