-चोरी के छह इंजन और एक पम्पिंग सेट बरामद
बस्ती जिला के थाना कलवारी पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अंतरजनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कबाड़ी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में चोरी के छह लिस्टर इंजन और एक पम्पिंग सेट बरामद हुए। पुलिस लाइन सभागार में शुकवार को एसपी अभिनंदन, एएसपी श्यामकांत और सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में घटना का खुलासा किया। बताया कि शुकवार को सुबह थाना कलवारी पुलिस और एसओजी टीम ने थाना कलवारी, थाना लालगंज और जनपद अंबेडकरनगर के खेतों से चोरी हुई इंजन की चोरी का पर्दाफाश किया। गिरफ्तारी के क्रम में रिजवान पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी काजीपुरा तलवापार, थाना अलीगंज, अंबेडकरनगर और अमरजीत जायसवाल पुत्र स्व. मोतीराम जायसवाल निवासी मोहल्ला इदारतगंज, थाना मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ (कबाड़ी) को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से छह डबल फ्राइबिल लिस्टर इंजन, एक नया 6.5 HP फील्ड मार्शल पम्पिंग सेट, TATA ACE वाहन (UP45 BT 1584), ₹2270 नकद, रिंच, पिलास, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड शामिल हैं। बताया कि मुखबिर की सूचना पर थन्हवा मुड़ियारी मोड़ पर संदिग्ध वाहन को रोका गया। वाहन चालक भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन गाड़ी रुक गई। तीन में से दो अभियुक्त भाग गए, जबकि रिजवान को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर कबाड़ी अमरजीत को मऊ से गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया।पूछताछ में रिजवान ने बताया कि वे किसानों के खेतों में लगे इंजन और पम्पिंग सेट चोरी करके कुछ अपने घर पर छिपाते और बाकी अमरजीत कबाड़ी को बेच देते थे। उन्होंने कई चोरी की घटनाओं का विवरण भी पुलिस को दिया।
पुलिस ने अभियुक्तों को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में थाना कलवारी के थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी शेषनाथ सिंह यादव सहित कई अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहे।









Hits Today : 1868
Who's Online : 16