उप्र बस्ती जिले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनन्दन के निर्देशन में यूपी-112 जनपद-बस्ती के पीआरवी कर्मियों को क्राइम सीन किट के प्रयोग और घटना स्थल प्रबंधन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का आयोजन क्षेत्राधिकारी रूधौली कुलदीप सिंह यादव और प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण में एक काल्पनिक घटना का डेमो प्रस्तुत किया गया, जिसमें एक पीड़ित व्यक्ति अपने दस्तावेजों के साथ कचहरी जाते समय विरोधी व्यक्तियों द्वारा रास्ते में रोककर हमला किया गया और साक्ष्यों को जलाने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना मिलते ही यूपी-112 कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, पीड़ित का प्राथमिक उपचार किया, सुरक्षा घेरा बनाकर साक्ष्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की और आग को फायर एस्टिंग्विशर तथा फायर सर्विस की सहायता से बुझाया गया। एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से सुरक्षित किए गए साक्ष्यों को विधि विज्ञान परीक्षण हेतु संकलित किया गया। क्षेत्राधिकारी रूधौली ने बताया कि यूपी-112 घटना का प्रथम रेस्पॉन्डर है और पीआरवी कर्मियों को सुरक्षा, साक्ष्य संरक्षण, अनधिकृत व्यक्तियों को दूर रखने और दस्तावेजीकरण जैसी प्रक्रियाओं में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी फायर सर्विस और एफएसएल टीम के अधिकारी, साथ ही यूपी-112 के कई उपनिरीक्षक और कर्मी मौजूद रहे।








Hits Today : 1409
Who's Online : 9