उप्र बस्ती जिले में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, जिले में संचालित तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन गुरुवार को बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज, में हुआ। प्रधानाचार्या एवं शिविर व्यवस्थापिका तथा भारत स्काउट गाइड की मुख्यालय आयुक्त गाइड मुस्लिमा़ खातून ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया। कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण बच्चों में देशप्रेम, राष्ट्रीय एकता, सेवा-भाव और अनुशासन का विकास करता है। ऐसे प्रशिक्षण बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में अत्यंत सहायक होते हैं।शिविर के पहले दिन जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) प्रताप शंकर पाण्डेय तथा ट्रेनिंग काउंसलर (गाइड) जया पाण्डेय ने प्रतिभागियों को स्काउट-गाइड प्रार्थना, शिविर के नियम, झंडा गीत, नियम-प्रतिज्ञा, बाएँ हाथ से मिलाना सहित अन्य मूलभूत गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने बच्चों को स्काउटिंग की मूल भावना, टीमवर्क और अनुशासन के महत्व बताया। इस अवासर पर अंजुम परवीन, अलका पाण्डे, शबाना अंजुम, रीता देवी, अलसबा, नुसरत फातिमा, आरिफा खातून, प्रेमलता, नाजिश शकील, हुमा सदफ़ शकील, नजराना बतूल, सावित्री उपाध्याय, रचना सिंह, हेमलता यादव, सुप्रभा पांडे, नुरैन फातिमा, शाइस्ता परवीन, अलमाश, नेहा शर्मा, सदफ़ सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।









Hits Today : 1460
Who's Online : 9