उप्र बस्ती जिले में बिजली विभाग में 125 संविदा कर्मियों की अचानक की गई छंटनी के विरोध में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ सोमवार से जोन मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना दे रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि जिले के विभिन्न 33/11 केवी उपकेंद्रों पर कार्यरत 125 संविदा कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा से बाहर कर दिया गया।
इसी विरोध के क्रम में गुरुवार को संविदा कर्मचारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के आवास का घेराव कर अपनी मांगों पर कार्रवाई की मांग की।
कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राम सकल मौर्या ने बताया कि लंबे समय से कार्यरत अनुभवी एवं कर्मठ कर्मचारियों को पोर्टल से हटा दिया गया है, जबकि नए कर्मचारियों को बिना किसी प्रक्रिया के बनाए रखा गया है। उन्होंने कहा कि कई कर्मचारी अधिकारियों के आवासों व कार्यालयों पर कार्यरत हैं, लेकिन उन्हें सूची से नहीं हटाया गया। मौर्या ने बताया कि 115 कर्मचारियों की फेसियल अटेंडेंस भी नहीं लग रही है, जिससे कर्मचारियों में भारी चिंता है। वहीं कंपनी द्वारा मात्र तीन माह के भीतर 135 नए कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने से पुरानी नियुक्तियों पर संकट गहरा गया है। संघ ने मांग की है कि पुराने कर्मचारियों को यथावत रखते हुए अधिकारियों के आवासों व कार्यालयों पर तैनात नए कर्मचारियों को हटाया जाए तथा पूर्व में हटाए गए संविदा कर्मियों को बहाल किया जाए। घेराव के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कर्मचारियों से वार्ता की और मामले को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होगा और समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस मौके पर पियूष कुमार श्रीवास्तव, साहब राम, इंद्रदेव, आशीष कुमार, मोहम्मद अली, अरविंद कुमार, आकाश विश्वकर्मा, विशेष कुमार, मुकेश कुमार, रामधारी, संदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे









Hits Today : 1399
Who's Online : 9