उप्र बस्ती जिले में सीएचसी कप्तानगंज में बृहस्पतिवार दोपहर सीएमओ डॉ. राजीव निगम के अचानक आगमन से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल की लचर व्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और सीएचसी प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए।
सीएमओ डॉ. निगम करीब 3 बजे सीधे प्रसव कक्ष का निरीक्षण करने पहुंचे और देखा कि सीएचसी पर प्रसव कम कराए जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के चारों ओर साफ-सफाई, दवा वितरण और मरीजों की सेवा की समीक्षा की। मरीजों ने शिकायत की कि जांच और दवाइयाँ अक्सर बाहर से करानी पड़ती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी डॉक्टर समय पर नहीं बैठते और रात में केवल संविदा डॉक्टरों के भरोसे काम चलता है।
इस पर सीएमओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की जांच और दवा सुविधा भीतर ही उपलब्ध कराई जाए और किसी भी प्रकार की बाहर की दवा या जांच की आवश्यकता न पड़े। निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीएमओ डॉ. बृजेश शुक्ला भी मौजूद रहे।









Hits Today : 1397
Who's Online : 9