
यूपी के गाजियाबाद जिले में राजनगर एक्सटेंशन की ओरा सुमेरा सोसायटी में रहने वाली महिला की हत्या कर शव के टुकड़े कर सूटकेस में भर दिए। पुलिस ने आरोपी दंपति को हिरासत में ले किया है। मृतक दीपशिखा का इसी सोसायटी में एक और फ्लैट है जहां रहने वाले किराएदारों से वह बुधवार शाम में किराया लेने गई थीं। देर रात वापस घर नहीं लौटी तो उनकी तलाश शुरू हुई। सीसीटीवी फुटेज में वह दूसरे फ्लैट की ओर जाती नजर आईं लेकिन वापस नहीं आईं। ऐसे में शक के आधार पर फ्लैट की तलाशी ली गई तो दीपशिखा का शव सूटकस में मिला।










Hits Today : 2930
Who's Online : 8