उप्र बस्ती जिले में वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वॉल्टरगंज थाने में तैनात दीवान राकेश चौहान को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दरौली गांव निवासी मनीष कुमार चौधरी की शिकायत पर की गई।
शिकायतकर्ता मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि उनके पिता मिट्टी के कारोबार से जुड़े हैं और उनकी गाड़ियां ईंट-भट्टों पर मिट्टी ढुलाई का कार्य करती हैं। ये वाहन अक्सर वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। आरोप है कि 10 दिसंबर को वॉल्टरगंज थाने के प्रभारी द्वारा उन्हें थाने बुलाया गया और प्रत्येक वाहन के लिए 5 हजार रुपये प्रतिमाह देने की मांग की गई, ताकि थाना क्षेत्र में वाहनों का संचालन होता रहे।
मनीष ने बताया कि उन्होंने कम आमदनी का हवाला देते हुए मांग कम करने का अनुरोध किया, लेकिन इसके बावजूद कुल 25 हजार रुपये की मांग की गई। इससे परेशान होकर उन्होंने एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच और सत्यापन के बाद टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। गुरूवार को शिकायतकर्ता 15 हजार रुपये लेकर वॉल्टरगंज थाने पहुंचा। आरोप है कि थाना प्रभारी ने स्वयं रुपये न लेकर दीवान राकेश चौहान को देने के निर्देश दिए। जैसे ही दीवान ने रिश्वत की रकम ली, एंटी करप्शन टीम ने थाने परिसर में ही उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार दीवान से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मामले में अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।








Hits Today : 1263
Who's Online : 9