उप्र बस्ती जिले में कचहरी क्षेत्र का न्याय मार्ग शहर के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्गों में शुमार है। इसी मार्ग पर विकास भवन, कलक्ट्रेट, जिला पंचायत भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सहकारी बैंक, जनपद न्यायालय और बार एसोसिएशन भवन सहित दो दर्जन से अधिक विभागीय कार्यालय संचालित होते हैं। इसके अलावा सर्किट हाउस, बस्ती क्लब, जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त का आवास भी इसी मार्ग से जुड़े होने के कारण यहां दिनभर आवागमन बना रहता है।
सुबह नौ बजे के बाद और शाम पांच बजे तक न्याय मार्ग पर वाहनों का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है। जिले के आला अधिकारी, वादकारी, अधिवक्ता और फरियादी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं, जिससे दिन में कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हालात ऐसे हो जाते हैं कि कई बार अधिकारियों के वाहन भी जाम में फंस जाते हैं। हूटर और सायरन बजाने के बावजूद भी भीड़ के कारण यातायात सुचारु नहीं हो पाता, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों और अधिवक्ताओं के अनुसार न्याय मार्ग पर लगने वाले जाम की मुख्य वजह फुटपाथों पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण और कचहरी क्षेत्र में पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था न होना है। इसके चलते सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है और थोड़ी सी भी भीड़ होने पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। आरोप है कि प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए कोई ठोस और स्थायी कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है।
00000000000000000000000000000000000000000000000
इस संबंध में एडीएम/सचिव एवं बस्ती विकास प्राधिकरण (बीडीए) के प्रतिपाल सिंह ने बताया कि न्याय मार्ग का उच्चीकरण और सुधार कार्य योजना के तहत कराया जाएगा। दोनों ओर नालियों के निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के लिए लगभग चार करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर बीडीए के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद मार्ग की स्थिति में सुधार होगा और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलेगी।










Hits Today : 2376
Who's Online : 8