
नेपाल बोर्डर से अशोक झा: शुक्रवार की रात झापा के भद्रपुर एयरपोर्ट पर बुद्ध एयर का एक प्लेन रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया। काठमांडू से भद्रपुर जा रही बुद्ध एयर 9N-AMS फ्लाइट में 51 पैसेंजर सवार थे। प्लेन रात करीब 9:10 बजे रनवे से फिसला और रनवे से करीब 200 मीटर दूर जाकर रुक गया। झापा के चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर शिवराम गेलाल के मुताबिक, प्लेन में आग नहीं लगी और सभी पैसेंजर को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस दुर्घटना की जांच की जाएगी। नेपाल के भद्रपुर हवाई अड्डे पर शुक्रवार को लैंडिंग के दौरान बुद्ध एयर का एक विमान रनवे से आगे निकल गया। विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता रिंजी शेरपा ने बताया कि विमान काठमांडू से 50 यात्रियों को लेकर उड़ा था। रात नौ बजे लैंडिंग के दौरान विमान फिसलकर रनवे से करीब दो सौ मीटर आगे निकल गया। घटना में विमान को मामूली नुकसान हुआ है।









Hits Today : 2425
Who's Online : 13