उप्र बस्ती चालू वित्तीय वर्ष में नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के विकास और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए कुल 3.44 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह धनराशि 15वें वित्त आयोग एवं अवस्थापना निधि के तहत 54 विकास कार्यों पर व्यय की जाएगी। इनमें अवस्थापना निधि से 60 लाख रुपये तथा 15वें वित्त से 2.84 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन विकास कार्यों से नगर के 25 वार्डों में सड़क, नाली, जल निकासी और प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। लंबे समय से बदहाल सड़कों, टूटी नालियों और जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है। संकरी नालियों को गहरा व चौड़ा किया जाएगा, जिससे गंदे पानी का सुचारु बहाव हो सके। इसके साथ ही खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदला जाएगा और आवश्यकता अनुसार नई लाइटें भी लगाई जाएंगी। बिजली तारों के फैले मकड़जाल को हटाने का भी कार्य प्रस्तावित है।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नेहा वर्मा ने ईओ अंगद गुप्ता एवं सभासदों के साथ विचार-विमर्श के बाद शहर के समग्र विकास का खाका तैयार किया था। इसके तहत सभी वार्डों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के प्रस्ताव जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना को भेजे गए, जिन्हें स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराए जाएंगे।
ईओ अंगद गुप्ता ने बताया कि मुख्य सड़कों और गलियों में आवश्यकता के अनुसार सीसी रोड व इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया जाएगा। लो-लैंड क्षेत्रों की सड़कों का उच्चीकरण किया जाएगा, ताकि बरसात के समय लोगों को दिक्कत न हो। सभी कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।
0000000000000000000000000000
नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बताया कि वार्डों में कई सड़कें और नालियां क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं। इनके निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही कार्य शुरू कराए जाएंगे।









Hits Today : 130
Who's Online : 11