उप्र बस्ती जिले में रुधौली थाना क्षेत्र के चैसार गांव में रविवार को एक युवक का शव कुएं से बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुआं प्राथमिक विद्यालय के पीछे और शिव मंदिर के पास स्थित है। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर रुधौली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान चैसार गांव निवासी वीरेंद्र (पुत्र राम सवारे) के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार वीरेंद्र बीते 30 दिसंबर से घर से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका था। इस संबंध में परिजनों द्वारा रुधौली पुलिस को गुमशुदगी की सूचना भी दी गई थी।
घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक शिवकुमार तथा हल्का सिपाही जय सिंह चौरसिया चौकीदारों की सहायता से मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।









Hits Today : 121
Who's Online : 10