उप्र बस्ती जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के सेल्हरा गांव में रविवार सुबह 19 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटका मिला। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद गांव में इसकी सूचना फैल गई। मृतक की पहचान सेल्हरा निवासी राज पुत्र रामजी के रूप में हुई है। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे। इसी बीच गांव के चौकीदार ने डायल 112 पर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायत भवन के पास से शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची, जिसने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। बताया गया कि राज अपने दो भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। वह चेन्नई में पेंटिंग का कार्य करता था और करीब पांच-छह दिन पहले ही काम से घर लौटा था।
थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।









Hits Today : 126
Who's Online : 11