डीआईजी — एसपी ने अमहट घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, सफाई करके दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
उप्र बस्ती जिले में अमहट घाट पर रविवार को पुलिस एवं प्रशासन की ओर से व्यापक स्वच्छता एवं प्लास्टिक निस्तारण अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना रहा। यह अभियान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देश पर पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी तथा पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के नेतृत्व में अभियान को अंजाम दिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एवं रिक्रूट आरक्षियों ने स्वयं झाड़ू उठाकर अमहट घाट एवं उसके आसपास फैले कचरे की सफाई की। घाट परिसर से प्लास्टिक, पॉलीथीन एवं अन्य अपशिष्ट सामग्री को एकत्र कर सुरक्षित तरीके से निस्तारित किया गया। डीआईजी संजीव त्यागी ने कहा कि यह अभियान ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। कहा कि अमहट घाट जैसे धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता से न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहता है, बल्कि श्रद्धालुओं और आगंतुकों को भी स्वच्छ वातावरण मिलता है। उन्होंने आमजन से सार्वजनिक स्थलों पर प्लास्टिक का उपयोग न करने और स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने अभियान में शामिल सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सामुदायिक अभियानों से पुलिस और जनता के बीच विश्वास एवं सहभागिता मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। इसी क्रम में जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।









Hits Today : 128
Who's Online : 11