उप्र बस्ती जिले मे दुबौलिया थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसके गांव का रहने वाला युवक रवि उससे संपर्क में आया और धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने शादी का भरोसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। जब युवती ने शादी की बात की तो आरोपी टालमटोल करने लगा।
पीड़िता के अनुसार इस दौरान वह गर्भवती हो गई। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया और गर्भ में पल रहे बच्चे को गिराने की धमकी भी दी। इससे आहत होकर युवती ने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद थाने पहुंचकर तहरीर दी गई।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी रवि के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।







Hits Today : 2322
Who's Online : 8