उप बस्ती जिले में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के एक प्रबंधक को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर शाम करीब चार घंटे तक पूछताछ के बाद सीबीआई टीम प्रबंधक को अपने साथ ले गई। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के पांवड़ गांव निवासी सचिन मौर्य ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी मखौड़ाधाम के बेरता चौराहे पर दुकान है। सचिन मौर्य ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत ग्रामीण बैंक में पांच लाख रुपये के ऋण के लिए आवेदन किया था, जिसमें से उन्हें दो लाख 72 हजार रुपये की राशि पहले ही मिल चुकी थी। आरोप है कि शेष ऋण राशि जारी कराने के लिए बैंक कर्मचारी अनिल द्वारा उनसे 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई। इस पर शिकायतकर्ता ने लखनऊ स्थित सीबीआई पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी। शिकायत के आधार पर सीबीआई अधिकारी वी.के. सिंह अपनी टीम के साथ बैंक पहुंचे। टीम में एक क्षेत्राधिकारी (सीओ), दो निरीक्षक एवं एक उपनिरीक्षक शामिल थे। सीबीआई टीम ने बैंक प्रबंधक से रिश्वत मांगने के आरोपों को लेकर गहन पूछताछ की। साथ ही बैंक प्रबंधक की संपत्ति और अन्य ऋण आवेदकों से संबंधित अभिलेखों की भी जांच की गई। परशुरामपुर थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सीबीआई टीम ने बैंक परिसर में करीब चार घंटे तक पूछताछ की और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद प्रबंधक को अपने साथ ले गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में स्थानीय थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।









Hits Today : 2429
Who's Online : 13