उप्र बस्ती जिले में मुंडेरवा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिल्लौर में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन के गबन का मामला सामने आया है। मुंडेरवा पुलिस ने ग्राम पंचायत सचिव और पूर्व प्रधान के खिलाफ अमानत में खयानत के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि दोनों ने मिलीभगत कर आठ विकास कार्यों में कुल 93,916 रुपये का गबन किया।
इस मामले की शिकायत ग्राम पंचायत निवासी विद्यराम चौधरी ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, आयुक्त तथा लोकायुक्त से की थी। शिकायत की जांच के बाद धन वसूली का आदेश पहले ही जारी हो चुका था। अब सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) साऊंघाट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
एडीओ पंचायत द्वारा थानाध्यक्ष मुंडेरवा को दी गई तहरीर में बताया गया कि ग्राम पंचायत बिल्लौर में कराए गए विकास कार्यों की जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आयुक्त, डीडीओ एवं आयुक्त ग्राम्य विकास द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जांच में पाया गया कि ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार और तत्कालीन प्रधान इसरावती देवी ने साजिश के तहत कार्य पूर्ण कराए बिना ही भुगतान कर दिया।
जांच रिपोर्ट के अनुसार पक्की सड़क से पारसनाथ के खेत तक खड़ंजा मरम्मत कार्य में 27,780 रुपये का व्यय दिखाया गया, जबकि मात्र 30 प्रतिशत कार्य ही कराया गया। इसी प्रकार ज्ञान प्रकाश के घर से रामसागर के घर तक खड़ंजा निर्माण, बीरबल के घर से पक्की सड़क तक खड़ंजा निर्माण, रामवृक्ष के खेत से लालमन के घर तक खड़ंजा मरम्मत सहित अन्य कार्यों में भी आंशिक कार्य कराकर पूर्ण भुगतान दर्शाया गया। पक्की सड़क पुलिया से पारसनाथ के घर तक खड़ंजा मरम्मत में ईंटों की संख्या कम लगाकर करीब 12 हजार रुपये की अनियमितता पाई गई।
पुलिस ने ग्राम पंचायत सचिव अशोक कुमार निवासी बाराचवर, थाना करीमुद्दीन, जिला गाजीपुर (हाल मुकाम खीरीघाट, मड़वानगर, थाना कोतवाली) और पूर्व प्रधान इसरावती देवी निवासी कोड़रा पाण्डेय, थाना मुंडेरवा के खिलाफ धारा 406 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।







Hits Today : 2321
Who's Online : 9