उप्र बस्ती किसान कांग्रेस उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन के जिला अध्यक्ष कुंवर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में शनिवार को बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल लिमिटेड अठदमा रुधौली के गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। मुख्य अध्याशी को सम्बेधित ज्ञापन मे 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुये किसानों का सम्पूर्ण गन्ना बाकया भुगतान करने की मांग की गई है। भुगतान न होने की की स्थिति में जनपद के किसानों को लेकर मिल का घेराव कर धरना प्रदर्शन की बात कही गयी है। कन्हैया यादव भारतीय प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी, जिला प्रभारी अभय शुक्ला, अमित प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव महेंद्र यादव, भूमिधर गुप्ता, अभिषेक यादव, शत्रुघ्न, राम करन, सूरज यादव, मीरा सिंह व किरन देवी सहित अनेक किसान नेता व कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दिया है कि यदि 15 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संगठन धरने पर बैठे को बाध्य होगा। यूनिट हेड शैलेन्द्र मिश्रा ने ज्ञापन लिया तथा आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अंदर किसानों की समस्त समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।









Hits Today : 2865
Who's Online : 8