ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का चला बुल्डोजर, 16 करोड़ रुपये की जमीन कब्जा मुक्त

आठ हजार वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त

 

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को वैदपुरा में अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया। करीब आठ हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली करा लिया। कालोनाइजर अवैध कालोनी विकसित कर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। खाली कराई गई जमीन कीमत करीब 16 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग व भूलेख विभाग को अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल दो के प्रभारी चरण सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक प्रताप सिंह व सहायक प्रबंधक राजेश निम की टीम ने शुक्रवार को वैदपुरा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। वैदपुरा के खसरा नंबर 222 की आठ हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। कालोनाइजर यहां अवैध कालोनी काट कर रहे थे। अवैध निर्माण हटाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से धारा-10 की नोटिस और कालोनाइजरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई, लेकिन कालोनाइजरों पर कोई असर नहीं पड़ा। अवैध निर्माण को नहीं हटाया, जिसके चलते स्थानीय पुलिस व प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों मदद से शुक्रवार को खसरा नंबर 222 की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ढहा दिया गया। करीब आठ वर्ग मीटर जमीन की कीमत 16 करोड़ रुपये होने का आकलन है। सुबह करीब 8.30 बजे शुरू हुई इस कारवाई में 5 जेसीबी व दो डंफर का इस्तेमाल किया गया। करीब दो घंटे तक कार्रवाई चली। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button