बिहार चुनाव से अशोक झा:
बिहार चुनाव के दौरान मिथिलांचल दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में बोलते हुए विपक्षी गठबंधन को “तीन बंदरों का समूह” बताया और राहुल गांधी, तेजस्वी यादव तथा अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार के दरभंगा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए दिखाई दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को राम द्रोही कहा है एवं इस बारें में कहा है कि जो मां जानकी के भी विरोधी है, वह हमारा भी विरोधी है। उन्होंने राम मंदिर निर्माण का भी उल्लेख किया है एवं इस बारें में आगे कहा है कि जब रामलला विराजमान होंगे, तब मिथिला में मां जानकी भी विराजमान होने वाली है।’राम विरोधियों का गठबंधन नहीं चलेगा’
योगी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने हमेशा श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर राम के अस्तित्व पर संदेह जताया, जबकि राजद ने राम मंदिर की रथ यात्रा रोकने की कोशिश की और समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं।” उन्होंने कहा कि जो राम का विरोधी है, वह हमारा भी विरोधी है।’INDI गठबंधन के तीन बंदर’ का तंज: योगी आदित्यनाथ ने गांधीजी के तीन बंदरों का उदाहरण देते हुए कहा, “गांधीजी ने सिखाया था – बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो। लेकिन आज के महागठबंधन में तीन नए बंदर हैं – पप्पू, टप्पू और अप्पू।” उन्होंने आगे कहा, “पप्पू अच्छा बोल नहीं सकता, टप्पू सही देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता। यही कारण है कि ये जनता को गुमराह करने के लिए झूठ और दुष्प्रचार का सहारा ले रहे हैं।”
‘भारत विरोधी बयान और बिहार की सुरक्षा पर खतरा’: योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हर बार विदेश जाकर भारत के खिलाफ बातें करते हैं। उन्होंने कहा, “ये तीनों बंदरों की जोड़ी बिहार के माफियाओं को गले लगाकर राज्य की सुरक्षा को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।” उन्होंने दावा किया कि अगर जनता ने इन्हें मौका दिया, तो बिहार फिर से अपराध और अराजकता की चपेट में आ जाएगा।
‘डबल इंजन सरकार से मिला विकास’ यूपी के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में केंद्र और राज्य की “डबल इंजन सरकार” की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आज विकास योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक पहुंच रहा है। योगी ने कहा, “राजद के शासन में गरीबों का राशन लूटा जाता था, योजनाओं से जनता को वंचित किया जाता था, लेकिन आज 8 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।”‘बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’सभा के अंत में योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन को जोशीले अंदाज़ में समाप्त किया। उन्होंने कहा, “अगर हम बंटेंगे तो कटेंगे, लेकिन अगर एकजुट रहेंगे तो नेक रहेंगे।” उन्होंने जनता से भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ही बिहार को सुरक्षित, समृद्ध और आत्मनिर्भर बना सकती है। योगी ने कहा कांग्रेस कहती है कि भगवान राम हुए ही नहीं. अब बताइए, हिंदुओं के लिए इससे बड़ी गाली क्या हो सकती है? आरजेडी ने राम मंदिर की रथ यात्रा को रोक दिया था, लाठीचार्ज कराया था. समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं. लेकिन हमने कहा था कि ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ और आज भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है. अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार न होती, तो क्या राम मंदिर बन पाता?
बिहार को जातीय नरसंहार और माफिया राज देने वाले अब विकास की बात कर रहे हैं: आरजेडी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि 1992 से 2005 के बीच बिहार की पहचान नरसंहार, अपहरण और अराजकता से बन गई थी. पांच दर्जन से अधिक जातीय नरसंहार हुए, 30 हजार से ज्यादा अपहरण हुए. व्यापारी असुरक्षित थे, बेटियां घर से निकलने में डरती थीं. बिहार के युवाओं को पलायन करना पड़ा। यही था आरजेडी राज का बिहार।उन्होंने कहा कि बिहार ने जब एनडीए को अवसर दिया, तब विकास की नई धारा बही.नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में माफिया की उलटी गिनती शुरू हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरासत का सम्मान करते हुए विकास को गति दी. अब बिहार को फिर से ठगने के लिए वही लोग आ गए हैं, जिनके हाथ बिहार के पतन के जिम्मेदार हैं.
जयप्रकाश नारायण की विरासत को एनडीए ने संभाला, कांग्रेस-राजद ने किया अपमान
सीएम योगी ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नाम पर राजनीति करने वाले उनकी पत्नी के नाम पर अस्पताल तक नहीं बनवा पाए. लेकिन हमने सिताब दियारा में 100 बेड का अस्पताल उनकी धर्मपत्नी के नाम पर बनवाया. यही फर्क है विरासत का सम्मान करने वालों और उसे भूल जाने वालों में. उन्होंने कहा कि महापुरुषों के योगदान को भुलाने का काम कांग्रेस-राजद करते हैं, जबकि एनडीए उन्हें सम्मान देकर आगे बढ़ाता है. यही सच्चा राष्ट्रवाद है.
इंडी गठबंधन के तीन बंदर, पप्पू, टप्पू और अप्पू को नहीं दिखता विकास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि गांधीजी के तीन बंदर थे, बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो, बुरा मत देखो. लेकिन इंडी गठबंधन के तीन बंदर हैं पप्पू, टप्पू और अप्पू. एक सच देख नहीं सकता, एक सच सुन नहीं सकता और एक सच बोल नहीं सकता. इसलिए इनको मोदी जी का विकास नहीं दिखता, गरीबों का कल्याण नहीं दिखता और विरासत का सम्मान नहीं दिखता.
अब बिहार में माफिया नहीं, बुलडोजर का राज चलेगा- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि जिन्होंने देश को लूटा है, देश की विरासत का अपमान किया है और लगातार आज भी वही कर रहे हैं, उनका आचरण देखो ना. इसी सिवान में खानदानी माफिया को गले लगा रहे हैं. आप देख रहे होंगे, चंदू बाबू के साथ क्या घटना घटित हुई थी? इस सिवान में एसिड से उस माफिया ने उड़ेला था. यह घटना घटित होती थी बिहार में RJD के समय में, सत्ता के संरक्षण में. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जैसे उत्तर प्रदेश का बुलडोजर माफियाओं और उनकी संपत्ति को ध्वस्त कर रहा है वही अब बिहार में भी होने वाला है.
बिहार का रोटी-बेटी का रिश्ता उत्तर प्रदेश से है- सीएम योगी
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश का रिश्ता आज का नहीं, त्रेता युग से रोटी-बेटी का है। हम एक परिवार की तरह हैं. जब यूपी प्रगति करता है तो बिहार भी आगे बढ़ता है. सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार को फिर से पहचान, सम्मान और विकास देने के लिए एनडीए के उम्मीदवार सीमांत मृणाल (लोजपा-आर) को हेलीकॉप्टर निशान पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाइए।









Hits Today : 1380
Who's Online : 13