फरीदाबाद में पति को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पत्नी की किडनी निकालने में क्यूआरजी अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत 7 पर मुकदमा दर्ज
देश की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एनसीआर के फरीदाबाद में पति को सरकारी जॉब दिलाने के नाम पर पत्नी की किड़नी निकालने के मामले में क्यूआरजी अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत 7 लोगों के खिलाफ सेक्टर 17 थाने में केस दर्ज,
आरोपी विनोद, अंबिका, राजा, तजेंद्र, जयप्रकाश, श्रीराम और स्वाति हैं। श्रीराम फरीदाबाद की क्यूआरजी अस्पताल में नेफ्रो डिपार्टमेंट के एचओडी और स्वाति कोऑर्डिनेटर है।
– ट्रांसप्लांटेशन ऑफ ह्यूमन ऑर्गन एक्ट, धोखाधड़ी, षड्यंत्र, फर्जी कागजात तैयार करवाने और जान से मारने की धमकी की धाराएं लगाई गईं हैं।