
प्रयागराज में माघ मेला 2026 का शुभारंभ होते ही संगम तट पर आस्था का महासंगम देखने को मिला। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर पहले मुख्य स्नान के साथ ही इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन की औपचारिक शुरुआत हो गई। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। तड़के सुबह से ही संगम घाटों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और हर ओर “हर-हर गंगे” के जयघोष गूंजते रहे।
माघी पूर्णिमा: आज पहला गंगा स्नान…काशी पहुंचे लोग, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर श्रद्धालुओं की भीड़। धार्मिक नगरी काशी में आज माघ मेले का पहला स्नान है। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर देर रात से ही यात्री जुटने लगे थे। शुभ मुहूर्त में सभी यात्री गंगा स्नान करेंगे।









Hits Today : 1442
Who's Online : 10