अशोक झा/ पटना : बिहार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होते ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद, शुक्रवार की रात बेगूसराय जिले में एक बड़ा एनकाउंटर किया गया।बीती रात बेगूसराय में एसटीएफ और जिला पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र शालिग्राम और मल्हीपुर गांव के आसपास मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी। इससे वह घायल हो गया। वहीं बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी भागे निकले।पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ स्थल और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 9 पिस्टल, भारी मात्रा में कफ सिरप और कैश बरामद किया है। शिवदत्त राय 2022 में सरपंच के बेटे की हत्या के मामले में फरार चल रहा था और एसटीएफ लंबे समय से उसकी तलाश में थी।
एसटीएफ को मिली खुफिया जानकारी
एसटीएफ (Special Task Force) को पुख्ता जानकारी मिली थी कि फरार चल रहा कुख्यात बदमाश शिवदत्त राय, जो तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव का रहने वाला है, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव के आसपास हथियार खरीदने के इरादे से आया हुआ है। यह इनपुट मिलते ही एसटीएफ की टीम तुरंत सक्रिय हो गई और तत्काल स्थानीय पुलिस थाने को इसकी सूचना दी गई। इस खुफिया जानकारी ने पुलिस को एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश करने का अवसर प्रदान किया और त्वरित कार्रवाई की नींव रखी।
Bihar Cabinet List: नीतीश कुमार से छिना गृह विभाग, तो बदले में मिला कौन सा मंत्रालय?
पुलिस को देखते ही फायरिंग
एसटीएफ और साहेबपुर कमाल थाना पुलिस की संयुक्त टीम जैसे ही इनपुट वाली जगह पर पहुंची, दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश शिवदत्त राय की जांघ में जा लगी। गोली लगते ही शिवदत्त राय वहीं गिर पड़ा, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसके बाकी साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस पर 6-7 राउंड गोली चलाई थी, जिसके जवाब में पुलिस ने 3 राउंड फायरिंग की।
हथियार, कैश और कफ सिरप बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश शिवदत्त राय को तुरंत हिरासत में ले लिया और सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पूछताछ के दौरान, शिवदत्त राय की निशानदेही पर एक घर से भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद किया गया। बरामदगी में 9 पिस्टल, भारी मात्रा में नगद राशि (कैश) और बड़ी संख्या में कफ सिरप की बोतलें शामिल हैं। कफ सिरप की बरामदगी से यह संदेह होता है कि यह गिरोह हथियार तस्करी के साथ-साथ नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में भी लिप्त हो सकता है।
Bihar Cabinet Meeting: नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट में कब होगा बड़ा धमाका? जानिए क्या-क्या हो सकते हैं फैसले
सरपंच के बेटे की हत्या में था वांछित
घायल बदमाश शिवदत्त राय 2 सितंबर 2022 की रात तेघड़ा थाना क्षेत्र के धनकौल पंचायत की सरपंच मीना देवी के बनहारा स्थित घर पर हुई गोलीबारी की घटना में वांछित था। इस गोलीबारी में सरपंच के छोटे बेटे अवनीश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि बड़ा बेटा रजनीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस जघन्य अपराध में शिवदत्त राय और उसके गिरोह के सरगना सहित कई बदमाशों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। एसटीएफ लंबे समय से शिवदत्त राय की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी, और यह मुठभेड़ उसी प्रयास का परिणाम है। भाजपा पार्टी के नेता सम्राट चौधरी में यूपी सीएम योगी की छवि देख रहे हैं। बिहार बीजेपी प्रेस पैनलिस्ट नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में अब अपराधी सिहरन महसूस करेंगे। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सम्राट चौधरी के तेवर से अपराधियो को सावधान किया है। बीजेपी के प्रेस पैनलिस्ट नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि बिहार की राजनीतिक दहलीज पर एक नया अध्याय रचा गया है, जहाँ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गृह विभाग की कमान संभालते ही अपराध के खिलाफ अभियान की बागडोर कस ली। शुक्रवार को बेगूसराय में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही ने अपराधियों को कड़ा संदेश दे दिया। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय पर चली गोलियाँ, जो घायल होकर गिरफ्तार हुआ।
यह एनकाउंटर योगी आदित्यनाथ की शैली का जीता-जागता उदाहरण है, जहाँ कानून का लोहा अपराधियों को चूर करने का संकल्प स्पष्ट झलकता है। दो दिनों में दूसरी मुठभेड़ ने बिहार पुलिस की दृढ़ता को प्रमाणित किया। नीजर ने आगे लिखा है कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में अब अपराधी सिहरन महसूस करेंगे,क्योंकि बिहार में शांति और न्याय की नई सुबह फूट पड़ी है। राज्य की जनता को विश्वास है कि यह नई ऊर्जा अपराधमुक्त बिहार का सपना साकार करेगी। अपराधी सावधान हो जाएं क्योंकि कमान मजबूत हाथों में है।
इधर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार में अब सम्राट आ गए हैं। अपराधी सावधान हो जाएं। कोशिश भी मत करना। जंगलराज पार्ट टू वाले तो डरे सहमे होंगे। नीतीश कुमार ने बतौर गृहमंत्री जिस तरह से सुसाशन चलाया उसे सम्राट चौधरी आगे ले जाएंगे। योगी मॉडल के सवाल पर कहा कि उन्होंने यूपी में बेहतर सुसाशन कायम किया है। सम्राट चौधरी भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।









Hits Today : 1992
Who's Online : 12