यूपी ATS (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड) ने सोमवार को बड़ी साजिश का खुलासा किया है। कानपुर, रामपुर, सोनभद्र और सुल्तानपुर से चार ऐसे आरोपी दबोचे गए हैं, जो प्रदेश में मुजाहिद आर्मी बना रहे थे।ATS के डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया- कानपुर के सुजातगंज से मोहम्मद तौसीफ, सुल्तानपुर से अकमल रजा, सोनभद्र से सफील सलमानी उर्फ अली रजवी और रामपुर के कासिम अली को अरेस्ट किया है।







Hits Today : 627
Who's Online : 9