यूपी के बिजनौर जिले में अफ़जलगढ़ के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ…* गैस से भरा टेकर पुलिया तोड़ते हुए गिरा। टैंकर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा, जिससे लाखों रुपए की गैस बाहर आ गई। टेकर काशीपुर से हरिद्वार जा रहा था। गैस से भरा टैंकर को ले जा रहे चालक ओर परिचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने परिजनों मचा कोहराम
मरने वाले जिला रायपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया….








Hits Today : 3016
Who's Online : 14