नईदिल्ली। लालू यादव और परिवार पर आईआरसीटीसी मामले में आरोप तय कर दिए हैं. तो वहीं लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला टाल दिया है. इस मामले में 10 नवंबर को फैसला आ सकता है. CBI ने कहा था कि इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. कुछ सेलडीड को छोड़कर, ज़मीन की खरीद के लिए ज़्यादातर पैसों का लेनदेन कैश में हुआ है.जांच के बाद CBI ने पिछले साल लालू प्रसाद, पत्नी राबड़ी देवी समेत 14 लोगों के खिलाफ जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप पत्र दाखिल किया था. CBI ने इस मामले में IPC की धारा 120, 420, 468, 467, 471 और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 की धारा 11, 12, 13, 8, 9 के तहत चार्जशीट दाखिल की थी IRCTC मामले में में लालू यादव समेत राबड़ी और तेजस्वी ने अपना अपराध मनाने से इनकार किया. कहा- मुकदमे का सामना करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार के लिए ये बड़ा झटका है. हालांकि लैंड फॉर जॉब मामले में फिलहाल के लिए राहत मिल गई है.







Hits Today : 2999
Who's Online : 15