कानपुर में चलती कार में मासूम छात्रा संग दुराचार, आरोपी दरोगा फरार कथित पत्रकार गिरफ्तार
ये है दरोगा अमित कुमार मौर्य.. कानपुर में तैनात है.. एक कथित पत्रकार शिवबरन के साथ मिलकर इसने 14 साल की मासूम छात्रा से चलती कार में हैवानियत की.. फिलहाल भागा हुआ है.. पुलिस इसकी तलाश कर रही है.. वहीं कथित पत्रकार शिवबरन पुलिस हिरासत में है।
पत्रकार शिवबरन और दरोगा अमित कुमार मौर्य ने मिलकर 14 साल की छात्रा का स्कॉर्पियो से अपहरण किया.. करीब 2 घंटे तक कार के अंदर छात्रा से हैवानियत करते रहे. छात्रा जब बेहोश हो गई तो उसे उसके घर के सामने फेंक कर दोनों भाग गए..
छात्रा के भाई ने देर रात ही डायल-112 पर सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. आरोप है कि वारदात में दरोगा के शामिल होने की वजह से मामले को टरका दिया गया.. मंगलवार को पीड़ित परिवार पुलिस अफसरों के पास पहुंचा.. पूरी कहानी बताई.. पीड़ित छात्रा ने पत्रकार और दरोगा का नाम भी बताया.. इसके बाद भी अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई..
मामला पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल की जानकारी में आया तो उन्होंने सचेंडी थाना के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया..
#Kanpurpolice #PoliceBrutality
#uppolice #UPPoliceNews #Kanpur #KanpurNews #rap









Hits Today : 1467
Who's Online : 8