
– 19 जनवरी 2026 से 23 जनवरी 2026 तक होगा आयोजन
-पहली जनवरी 2026 को संजय सिंघल, भारतीय पुलिस सेवा, महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल द्वारा ‘द्वितीय अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर’ के आधिकारिक मस्कॉट ‘तेजो’ का कर्टेन रेज़र द्वारा विधिवत अनावरण किया गया। इस प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी 2026 से 23 जनवरी 2026 तक किया जाएगा।
इस वर्ष गौरवशाली प्रतियोगिता की मेजबानी का उत्तरदायित्व सशस्त्र सीमा बल को प्राप्त हुआ है, जिसे बल मुख्यालय द्वारा सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी को सौंपा गया है। प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों के पुलिस संगठनों एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) की कुल 30 संस्थाओं से 81(महिला एवं पुरुष) टीमें हिस्सा ले रही हैं। बास्केटबॉल (पुरुष)प्रतिस्पर्धा में – 28 टीमेंहैंडबॉल (पुरुष) प्रतिस्पर्धा में – 28 टीमें बास्केटबॉल (महिला) प्रतिस्पर्धा में – 11 टीमेंहैंडबॉल (महिला) प्रतिस्पर्धा में – 14 टीमें इस अवसर पर श्री वंदन सक्सेना, महानिरीक्षक, सीमांत सिलीगुड़ी व बल के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण और विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहे। साथ ही, देशभर में तैनात सशस्त्र सीमा बल के अन्य कार्मिक आभासी माध्यम (Virtual Mode) से इस कार्यक्रम के साक्षी बने।अपने संबोधन में महानिदेशक श्री संजय सिंघल ने ‘द्वितीय अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2026’ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने खेल भावना और अनुशासन को पुलिस बलों के लिए अनिवार्य बताते हुए, यह भी अवगत कराया की इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएँ खिलाड़ियों एवं बलकर्मियों में शारीरिक दक्षता के साथ-साथ आपसी समन्वय को सुदृढ़ करता हैं तथा इस आयोजन से जुड़ी समस्त तैयारियों के लिए बलकर्मियों की प्रशंसा कीI साथ ही साथ कार्यक्रम में ऊपस्थित सभी मीडिया कर्मियों को भी विशेष धन्यवाद दिया I समारोह के दौरान महानिरीक्षक, सीमांत सिलीगुड़ी ने मुख्य अतिथि श्री संजय सिंघल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। महानिदेशक ने अपने संबोधन के अंत में प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपनी अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।









Hits Today : 1464
Who's Online : 8