
अशोक झा/ सिलीगुड़ी: आज सिलीगुड़ी समेत दार्जिलिंग हिल्स और डुआर्स में बड़े हर्षौल्लास के साथ फुलपाती शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर सांसद राजू विष्ट शामिल हुए। अपनी परंपरागत खुखरी को थामे वह शोभायात्रा में सबसे आगे चल रहे थे। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के लोगों और पूरे देश को शुभ फुलपाती के अवसर पर माँ दुर्गा के आशीर्वाद की कामना करता हूँ। आज, मुझे सिलीगुड़ी के चंपासारी स्थित मिलनमोड़ में मधुर मिलन संघ और खपरैल स्थित सैनिकपुरी ग्राम सेवा समिति द्वारा आयोजित फुलपाती शोभा यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। नवरात्रि उत्सव के सातवें दिन मनाया जाने वाला फुलपाती पर्व हमारे घरों में देवी दुर्गा के स्वागत का प्रतीक है। जो सुख, शांति, समृद्धि और सुरक्षा लेकर आता है।आज हम देवी दुर्गा के प्रतीक के रूप में नौ प्रकार के पौधों की पूजा करते हैं। यह प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाकर रहने का संदेश देता है और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है।हमारे गोरखा समुदाय में, फुलपाती की परंपरा का बहुत ऐतिहासिक महत्व है। विभिन्न गोरखा उप-जनजातियों और समुदायों के लोगों के लिए इस त्योहार को एक साथ मिलकर मनाने की परंपरा लंबे समय से रही है। अपने पारंपरिक परिधानों में सजे लोग एक साथ चलते हुए, सभी एक-दूसरे से बेहद अलग दिख रहे थे, लेकिन हमारी आस्था, परंपरा और संस्कृति से एकजुट थे। ऐसे पावन अवसर पर मुझे गोरखा संतान होने की खुशी है। मैं अपने लोगों के बीच रहकर फुलपाती उत्सव में भाग लेना और माँ दुर्गा और सभी बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।










Hits Today : 2069
Who's Online : 15