अशोक झा/ सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी हिन्दी हाई स्कूल (उ. मा) एस. एफ. रोड, सिलीगुड़ी में 12वीं का छात्र विष्णु कांत झा ने
राज्य स्तरीय ट्रैक एडं फील्ड (400 मीटर दौड़) में स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। अब वह हरियाणा में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे है। यह स्कूल प्रबंधन के लिए गर्व का क्षण है। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय परिवार की ओर से स्कूल के होनहार छात्र विष्णुकांत झा को राज्य स्तरीय ट्रैक एडं फील्ड (400 मीटर दौड़) में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई और सम्मानित किया गया। अब स्कूल और शहर का नाम रोशन करने हरियाणा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये जा रहे है उसके लिए ढेरों शुभकामनाएं दी है। स्कूल प्रबंधन की ओर से नरेश टिबरेवाल, मनीष टिबरेवाल और नवीन डालमिया ने कहा कि स्कूल छात्र के स्वर्ण पदक जीतने से प्रमाणित हो गया कि विद्यालय शिक्षा के साथ खेलकूद पर पूरा ध्यान देती आ रही है। विजेता विष्णुकांत झा ने कहा कि इस पदक के लिए स्कूल प्रबंधक हकदार है। हमेशा प्रबंधक ने हर क्षेत्र में हमारा साथ और हौसला बढ़ाया है। स्कूल का मैदान इतना अच्छा है वह किसी दूसरे जगह नहीं मिलता। स्कूल की शिक्षा भी काफी अच्छी है। हम कोशिश करेंगे कि स्कूल और शहर के उम्मीद पर खड़ा उतरूं।










Hits Today : 2555
Who's Online : 6