उप्र बस्ती जिले में नगर पालिका परिषद क्षेत्र में शहर के तेजी से विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। शासन स्तर से विकास कार्य प्रारंभ करने की हरी झंडी मिलने के बाद नगर पालिका ने 2.34 करोड़ रुपये की लागत से विकास का खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत गलियों में जलभराव और समस्या दूर करने के लिए बुनियादी ढांचा सुधारने का काम किया जाएगा।
0000000000000000000
नगर पालिका की चेयरमैन नेहा वर्मा ने बताया कि जनता और क्षेत्रीय सभासदों की मांग को देखते हुए शहर में कई स्थानों पर विकास कार्य कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए थे, जिन्हें प्रशासन से स्वीकृति मिल गई है। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगर पालिका की ओर से 2.34 करोड़ रुपये की धनराशि का उपयोग सभी 25 वार्डों में सड़क, नाली और पेयजल जैसी सुविधाओं के निर्माण में किया जाएगा।
निर्माण कार्य के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी गई है और जल्द ही ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। चेयरमैन ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, जल और स्वच्छता की सुविधा बढ़ाना और शहर की सड़कों की स्थिति सुधारना प्राथमिकता होगी। इसके अलावा, शहरी क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने के लिए 1 करोड़ रुपये की नई पेयजल परियोजना पर भी कार्य जल्द शुरू होने वाला है। इसमें कांशीराम आवास और अन्य नई कॉलोनियों में पाइपलाइन बिछाने सहित अन्य जरूरी कार्य कराए जाएंगे, जिससे नागरिकों को स्वच्छ जल मिल सकेगा।
000000000000000000000000000000000000000000
मोहल्लों में कराए जाएंगे विकास कार्य
महरीखांवा, आवास विकास, पुराना डाकखाना, सुर्तीहट्टा, पांडेय बाजार, मिश्रौलिया, नरहरिया, गांवगोड़िया, ओरीजोत, बेलवाडाड़ी, कंपनीबाग, पठानटोला, चिकवाटोला, दक्षिण दरवाजा, पिकौरा दत्तूराय, पिकौरा शिवगुलाम, पिकौरा बक्श, मालीटोला, तुर्कहिया, बभनगांवा, कटरा, पतेलवा, रमेश्वरपुरी, रौतापार आदि।
इन मोहल्लों में सड़क, नाली और पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।









Hits Today : 1459
Who's Online : 9