ममता बनर्जी के लंदन से लौटने ही 30 विधायकों पर गिर सकती है गाज

इसके अलावा कई जिलों के नेताओं पर भी होगा अनुशासनहीनता का फैसला

 

अशोक झा, कोलकाता: बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिनों में पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर अनुपस्थित रहने वाले विधायकों की सूची तैयार की है। इस सप्ताह के अंत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन दौरे से लौटने के बाद ‘अनुशासनात्मक कार्रवाई’ के साथ इस मुद्दे से निपटने की योजना बनाई गयी है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। तृणमूल सूत्रों के अनुसार, छुट्टी का अनुरोध करने वाले विधायकों के बारे में अध्यक्ष बिमान बनर्जी के कार्यालय से सूची मिलने के बाद पार्टी की अनुशासन समिति आगे की कार्रवाई करेगी। बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान तृणमूल ने व्हिप जारी कर विधायकों को 19 और 20 मार्च को विधानसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। पार्टी की अनुशासन समिति उपस्थिति की जांच कर रही है और पाया गया है कि बजट सत्र के आखिरी दिनों में 30 से अधिक विधायक अनुपस्थित रहे। सूत्रों ने बताया कि इन विधायकों से पार्टी के निर्देश के बावजूद अनुपस्थित रहने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, तृणमूल नेतृत्व विधानसभा में बार-बार अनुपस्थित रहने को एक गंभीर मुद्दा मानता है। तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “यह कुछ और नहीं बल्कि गैरजिम्मेदाराना हरकत है। व्हिप जारी करने के बावजूद कई विधायक आदतन विधानसभा से अनुपस्थित रह रहे हैं। पार्टी ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। वही दूसरी ओर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य सह वार्ड 46 के पार्षद दिलीप बर्मन जिस प्रकार खुलेआम पार्टी नेताओं और मंत्री पर भ्रष्टाचार और वसूली का आरोप लगा रहे है उससे पार्टी के अंदर खलबली मची हुई है। भाजपा टीएमसी पार्षद के बयान को लेकर टीएमसी के खिलाफ हथियार बनाने की तैयारी कर रही है। वही बर्मन का कहना है कि वह कोलकोता के आशीर्वाद से पद पर है। उन्हें कोई हटा नहीं सकता। देखना होगा कि क्या कारवाई होती है या नहीं? दोनों हालत में ही नुकसान पार्टी को ही है।

Back to top button