नोएडा में सुपरटेक बिल्डर के आफिस पर फूटा सैकड़ों खरीदारों का गुस्सा
यूपी के शो विंडो में घर के लिए भटक रहे खरीदारों ने सुप्रीमकोर्ट से नियुक्ति आईआरपी पर लगाया बिल्डर से सांठगांठ का आरोप
ग्रेटर नोएडा। सुपरटेक बिल्डर की तरफ से सैकड़ों घर खरीदारों से लाखों रुपये लेने के बाद भी सालों से घर नहीं देने पर शुक्रवार को इन बायर्स का गुस्सा फूट पड़ा। सुपरटेक बिल्डर के हेडआफिस पर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में घर खरीदार जुटने के बाद हल्लाबोल का नारा के साथ घर की मांग करने लगे। सुप्रीमकोर्ट की तरफ से सुपरटेक ईकोविलेज के अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नियुक्त आईआरपी की तरफ से एक साल की अवधि बीतने के बाद भी इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया। जिसके कारण घर खरीदारों का गुस्सा आईआरपी के खिलाफ भी देखा गया। घर खरीदारों की संख्या व गुस्से का अंदाजा लगाकार आईआरपी जहां भाग खड़े हुए वहीं सुपरटेक बिल्डर के अधिकारी व कर्मचारी भी गायब रहें। घंटों तक घर खरीदारों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ प्रदर्शन करते रहें। घर खरीदारों का कहना था कि जानबूझकर आईआरपी बायर्स की बात सुनने को नहीं आए। पिछले आठ महीने से अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सुप्रीमकोर्ट से तैनात घर खरीदारों को कोई राहत नहीं मिली। प्रोजेक्ट आज की तारीख में भी अधूरा पड़ा है। घर खरीदार बैंक की ईएमआई के साथ किराए के घर पर रहने को मजबूर है। सुपरटेक बिल्डर के अधिकारियों व आईआरपी के न मिलने पर आक्रोशित घर खरीदारों ने चेतावनी दी वह जल्द फिर प्रदर्शन करने के साथ सड़क पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेंगे। घर खरीदारों ने सुप्रीमकोर्ट से आईआरपी के आठ महीने में अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में उठाए गए कदम की समीक्षा करने के साथ प्रदेश सरकार से बिल्डर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में परमिता बनर्जी, आशीष, नरौली, साईबल सेन गुप्ता,अमरदीप सिंह, प्रदीप यादव, अभिषेक जैन, देवेश कुमार, ज्योत्सना ढाका, पुष्कर राना,अभिलाषा पाठक, तकदीर सिंह गौतम,कोमत सिंह, आशीष बेरीवाल,पुनीत रैना, शशि ज्योति पाण्डेय, पार्वती, राजीव प्रसादख् मनीष सिंघल, रवि कपूर सहित भारी संख्या में खरीदार मौजूद थे।