बस्ती विकास प्राधिकरण 2031 का मास्टर प्लान पर लगी मुहर

बस्ती विकास प्राधिकरण 2031 का मास्टर प्लान पर लगी मुहर

उप्र बस्ती जिले में विकास प्राधिकरण ने महायोजना (मास्टर प्लान) 2031 के प्रारूप को तैयार किया है। जिसकी अंतिम मुहर प्राधिकरण बोर्ड लगा दिया। कमिश्नर के आदेश पर संशोधित मास्टर प्लान को डीएम प्रियंका निरंजन से स्वीकृति के बाद शासन भेजा जाएगा। शहर में बसी कुछ अवैध कॉलोनियों को वैध करने की भी बात मास्टर प्लान में कही गई है। इसके साथ ही ग्रीन बेल्ट एरिया में कोई निर्माण नही हो सकेगा। विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में 217 गांवों और एक नगर पालिका और एक नगर पंचायत इसमें शामिल हो चुकी हैं। इन क्षेत्रों का भी भू-उपयोग नई महायोजना में निर्धारित हो चुका। बीडीए सचिव कमलेश बाजपेयी ने बताया कि निश्चित रूप से इस योजना के लागू होने से बस्ती शहर में विकास हो सकेगा। मास्टरप्लान की बुकलेट तैयार हो रहा है। इसके बाद शासन से मास्टर प्लान की अधिसूचना जारी होगी और बीडीए बोर्ड की बैठक में इसे लागू कर दिया जाएगा। महायोजना 2031 में रामायण सिटी और नया बस अड्डा प्रस्ताव में सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव किए गए हैं। इस महायोजना में इन भूखंडों का भू-उपयोग आवासीय कर यहां बन चुके आवासों को नियमित करने की तैयारी है। अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जा सकेगा। इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर वाणिज्यिक भू-उपयोग किया जा रहा है। जिससे यहां संचालित व्यावसायिक प्रतिष्ठान वैध हो सकेंगे। अभी तक यहां का भू-उपयोग आवासीय है। मनौरी से आगे नई रामायण सिटी बसाने का प्रस्ताव भी है। फोरलेन के दोनों ओर भू-उपयोग औद्योगिक किया जा रहा है। मास्टर प्लान 2031 में सब सेंटर, जलकल, सीवेज फार्म, डंपिंग ग्राउंड, परिवहन, सड़क चौड़ीकरण, नया बस अड्डा, क्रीड़ांगन, पार्क, हराबफर, जननिकाय, श्मशान आदि की जरूरतों को शामिल किया गया है ।

Back to top button