गुरु गोविंद सिंह की 356 वीं जयन्ती निकली शोभा यात्रा गूंजा जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल

गुरु गोविंद सिंह की 356 वीं जयन्ती निकली शोभा यात्रा गूंजा जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल

उप्र बस्ती जिले में श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 356 वीं जयंती पर विशाल शोभा यात्रा नगर कीर्तन के साथ कम्पनीबाग गुरूद्वारे से शुक्रवार को निकाली। बड़ी संख्या में सिख संगत के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गो के लोगोें ने शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा कम्पनी बाग से चलकर गुरू गोविन्द सिंह चौक, फौव्वारा तिराहा, रौता चौराहा, मालवीय रोड होते हुये रोडवेज तिराहा से गांधीनगर होते हुए गुरूद्वारा कम्पनी बाग पहुंची। श्रद्धालुओं ने स्थान-स्थान पर फूलों की वर्षा के साथ शोभा यात्रा का स्वागत करते हुये लंगर लगाया। विशेष कार्यक्रम गुरूद्वारा कम्पनी बाग में आयोजित हुआ जहां लोगों ने पंगत में बैठकर गुरू का लंगर प्रसाद प्राप्त किया। सरदार जगबीर सिंह ने बताया कि संत सिपाही भाईचारे का संदेश देने वाले सर्वव्व दानी खालसा पंथ के जनक श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा है । प्रकाश उत्सव को समर्पित एक विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा के रूप में शहर में निकाली गई । शोभायात्रा में सबसे आकर्षक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सजी हुई सवारी जिसको दर्शन करने के लिए आम जनमानस भी गुरु ग्रंथ साहिब की ओर उमड़ पडे, पवित्रता को कायम रखते हुए उसके आगे पंच प्यारे जिसमें प्रीतम सिंह, हरि सिहं, चंद सिंह, हंसराज सिंह, चन्द्र सिंह चल रहे थे। शोभायात्रा में विश्वविख्यात वीर खालसा गतका पार्टी पंजाब ने अपने उत्कृष्ट कला कौशल का प्रदर्शन किया।शोभा यात्रा में बच्चे बूढ़े महिलाएं नौजवान ने ईश्वर को याद करते हुए शांति, एकता भाईचारे के संदेश दिया। बोले सो निहाल सत श्री अकाल जयकारों से वातावरण गूंज उठा।कार्यक्रम में अंकुर वर्मा, राजन गुप्ता, मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी गुरूजीत सिंह गुरूघर के मुख्य सेवादार हरिसिंह बबलू, कुलदीप सिंह, सरदार जगबीर सिंह,ज्ञानी प्रदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, दिलज्योति सिंह, दिव्य ज्योति, साहिब सिंह, कुलवेंद्र सिंह मजहबी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button