प्रयागराज में माफिया अतीक के एक और गुर्गे के घर को मिट्टी में मिलाने को चलेगा कुछ देर में बुलडोजर
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के एक गुर्गे की अवैध संपत्ति पर आज भी चलेगा बुलडोजर। पीडीए ने सफदर अली की अवैध संपत्ति को किया है चिन्हित। सफदर अली बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का हथियारों का सप्लायर बताया जा रहा है।
उधर प्रयागराज कांड को लेकर बांदा पुलिस ने जिस ज़फर अहमद के घर पर बुलडोज़र चलाया है वो एएनआई का पत्रकार है-बांदा पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि ज़फर एक पत्रकार है,तथ्यों की प्रमाणिकता और जांच के लिए पुलिस सत्यापन करा रही है फिलहाल, ज़फर नाम का शख्स फरार है।